अन्नपूर्णा ग्रैंडयोरअग्नि कांड में जीवन बचाने वाले फायर फाइटर को डीएम करेंगे सम्मानित

LIVE UP WEB NEWS. VARANASI NEWS:-  वाराणसी। गुरुवार 07 अप्रैल की रात्रि में थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत अन्नपूर्णा ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट में आग लगने से पूरी बिल्डिंग के लगभग 44 फ्लैट के रहने वाले नागरिक फंस गयेे थे

अन्नपूर्णा ग्रैंडयोरअग्नि कांड में जीवन बचाने वाले फायर फाइटर को डीएम करेंगे सम्मानित

अन्नपूर्णा ग्रैंडयोरअग्नि कांड में जीवन बचाने वाले फायर फाइटर को डीएम करेंगे सम्मानित बिना किसी नुकसान के लोगो बैगाने वाले फायर फाइटर को DM  आज करेंगे सम्मानित , अपार्टमेंट के चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट में लगे आग में लगभग 44 फ्लैट के रहने वाले फंसे नागरिकों को बिना किसी अप्रिय घटना के सकुशल एवं बाहर निकाले जाने पर अग्निशमन कर्मियों के कार्य का जिलाधिकारी ने किया प्रशंसा

शनिवार को देंगे व्यक्तिगत प्रशस्ति-पत्र


       LIVE UP WEB NEWS. VARANASI NEWS:-  वाराणसी। गुरुवार 07 अप्रैल की रात्रि में थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत अन्नपूर्णा

ग्रैंडयोर अपार्टमेंट के चतुर्थ फ्लोर के फ्लैट में आग लगने से पूरी बिल्डिंग के लगभग 44 फ्लैट के रहने वाले नागरिक फंस गयेे थे। इस दौरान जनपद के सभी फायर टेंडर, हाइड्रोलिक फायर टेंडर आदि को तत्काल मौके पर पहुॅंचाने के लिए, बड़ी सूझ-बूझ से आग को

केवल चतुर्थ फ्लोर तक ही सीमित रखने के लिए, आग से घिरी हुई बिल्डिंग के अन्य फ्लोर के निवासियों को बिल्डिंग से बाहर लाने के लिए, धैर्यपूर्वक तथा त्वरित गति से कार्य करते हुए बिना किसी निवासी के घायल अथवा मृत्यु हुए बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से आग बुझाने का कार्य बहुत कुशलता से जनपद के अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा किया गया। जिसमें अग्निशमन विभाग में कार्यरत

 सर्वश्री अनिमेष सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रामलखन चौहान अग्निशमन अधिकारी चेतगंज, विनोद कुमार दुबे लीडिंग फायरमैन, रामप्यारे यादव, रामसुधार, कमलदेव तिवारी, संजय किशोर द्विवेदी, श्रीधर सिंह यादव फायर सर्विस चालक, दिनेश कुमार सिंह,

मिथिलेश यादव, राम कृष्ण सिंह, प्रबल कुमार, अनिल कुमार चौबे फायरमैन चालक, कृष्णानन्द  राय फायरमैन चालक, पवन सिंह फायरमैन चालक के अलावा फायरमैन सिद्धार्थ शंकर राय, अरविन्द कुमार, निर्मल कुमार राय, संदीप प्रसाद, राहुल मिश्रा, दिनेश

प्रसाद, मिथिलेश कुमार, संजय कुशवाहा, रविशंकर राय, अमरनाथ पटेल, शशिकान्त सिंह, उदयभान यादव, नवीन कुमार, अनन्त कुमार गुप्ता, तारिक खान, रामेश्वर यादव तथा रिक्रूट फायरमैन महताबूद्दीन, राजकुमार, आदित्य तिवारी, मो0 फैजान, अजय यादव,

श्रीकृष्ण यादव, ऋषभ, जितेन्द्र यादव, अबरार अहमद, तौसिफ रजा, असद खॉन, महताब आलम, राम नारायण त्रिपाठी फायरमैन, रामेश्वर कुमार शर्मा होमगार्ड, पारसनाथ यादव होमगार्ड एवं फायर स्टेशन भेलूपुर में कार्यरत राधेश्याम सिंह मुख्य/अग्निशमन

अधिकारी,भेलूपुर गंगा सिंह यादव लीडिंग फायरमैन, प्रकाश सिंह लीडिंग फायरमैन, राम राज, फायर सर्विस चालक, शमशाद अली, फायरमैन चालक, अखिलेश दुबे, फायर सर्विस चालक, सुभाष यादव, फायरमैन चालक, श्रीभगवान सिंह यादव, फायरमैन, अम्बिका

यादव, फायरमैन, सुजीत तिवारी, फायरमैन, कुणाल यादव, फायरमैन, दिनेश प्रसाद, होमगार्ड, कृपा निधान तिवारी तथा फायर स्टेशन कोतवाली, वाराणसी में कार्यरत श्री छक्कूराम, लीडिंग फायरमैन, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फायर सर्विस चालक, योगेन्द्र प्रसाद यादव, फायरमैन, राकेश सिंह, फायरमैन, श्लोक शर्मा, होमगार्ड द्वारा किया गया । 


  इन सबकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इनको व्यक्तिगत प्रशस्ति-पत्र जिलाधिकारी द्वारा बनवाया गया है जो 09.04.2022 को निर्गत किया जायेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow